मप्र मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने सहकारी समितियों को एनसीडीसी उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया

मप्र मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने सहकारी समितियों को एनसीडीसी उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया भोपाल: राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम ने बुधवार को मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग के सहयोग से क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता एवं योग्यता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया.  इस समारोह में राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, सहकारिता आयुक्त संजय गुप्ता, एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक आर के मंगला, राज्य सहकारी बैंक के एमडी पी एस तिवारी आदि उपस्थित थे.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पैक्स सोसायटी, प्राथमिक क्रेडिट सोसायटी, महिला सहकारी समितियों और अन्य को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए. विजेताओं को चेक और स्मृति चिन्ह दिए गए.

सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (PACS) का प्रथम पुरस्कार आदिवासी जाति सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, गोगावा, खरगोन जिला को तथा द्वितीय पुरस्कार सेवा सहकारी समिति मर्यादित, जाम सवाली, छिंदवाड़ा जिला को दिया गया.

बेस्ट प्राइमरी सोसाइटी (क्रेडिट) श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सद्गुरु क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, धार जिला को तथा द्वितीय पुरस्कार श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुक सहकारी संस्था, नौगांव, धार जिला को दिया गया.

इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक समिति (प्रसंस्करण) के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लिमिटेड, रेहती, सीहोर जिला एवं सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी समिति श्रेणी में प्रथम पुरस्कार श्रेयी महिला क्रेडिट सहकारी समिति इंदौर जिला को दिया गया.

सभा को संबोधित करते हुए भदौरिया ने कहा कि सहकारी संस्थाओं द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य अन्य सहकारी संस्थाओं के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा बनेगा.

बाद में उन्होंने ट्विटर के माध्यम से आयोजन का विवरण साझा किया और लिखा, "आज विभिन्न सहकारी संस्थाओं को 'क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता योग्यता पुरस्कार-2021' दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम एवं सहकारिता विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से किया गया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अपनी टिप्पणी में सम्मानित सहकारिता के कार्यों को सफलता की कहानी के रूप में प्रचारित करने के महत्व को रेखांकित किया ताकि अन्य संस्थान भी बेहतर करने के लिए उसी मॉडल को दोहरा सकें.

आंकड़ों के अनुसार, एनसीडीसी ने 31.03.2021 तक मध्य प्रदेश में 8549.85 करोड़ रुपये की संचयी वित्तीय सहायता प्रदान की. पिछले 5 वर्षों के दौरान कुल 8549.85 करोड़ रुपये की कुल संचयी सहायता में से लगभग 75% यानी 6449.13 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल