![]() |
सीएम योगी के सैयदराजा आगमन के मद्देनजर बीजेपी के विधायक सहित वरिष्ठ नेताजी का स्थलीय निरीक्षण
अमिय पाण्डेय ,
Oct 04, 2021, 11:03 am IST
Keywords: Yogi Adityanath CM Yogi Naubatpur Medical Collage Inspections Naubatpur Medical Collage NH-2 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौबतपुर मेडिकल कॉलेज सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
![]() इसी को देखते हुये सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विधायक पीडीडीयू साधना सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,वरिष्ठ बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह, और भाजयुमो के उपाध्यक्ष युवा नेता अमित अग्रहरि डाली ने हेलीपैड सहित सभा स्थल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है. वही सीएम योगी को आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन भी तैयारी में जुट गया सुरक्षा की बात करे तो सीएम की सुरक्षा आगमन से पहले एनएसजी, एलआईयू और लोकल इंटलीजेंस के हाथों में होगी वही सभा-स्थल पर बिजली, पानी ,और मेडिकल की टीम को भी लगाया जाएगा. सीएम योगी मेडिकल कॉलेज के अलावे विभिन्न जनलोक कल्याणकारी योजना का शिलान्यास करेंगे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|