गरीब देशों को दान देने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ Pfizer वैक्सीन खरीदेगा अमेरिका

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 22, 2021, 19:17 pm IST
Keywords: Health News   Cipla Drug   Vaccine Covid Vaccination   Corona News   Covid 19 Vaccinated   कोरोना वैक्सीन   सिप्ला  
फ़ॉन्ट साइज :
गरीब देशों को दान देने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ Pfizer वैक्सीन खरीदेगा अमेरिका

कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माने जाने वैक्सीन का दुनियाभर में उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही, तेजी से लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, ताकि इस खतरनाक कोविड-19 महामारी का खात्मा किया जा सके. इधर, मध्य आय और गरीब देशों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए अमेरिका की तरफ से 50 करोड़ अतिरिक्त फाइजर वैक्सीन की खरीद की जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, COVID-19 को समाप्त करने के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन का पूर्वावलोकन करते हुए अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी ने बताया कि दुनियाभर के गरीब और मध्य आय-वर्ग के देशों के लिए कल राष्ट्रपति जो बाइडन फाइजर की तरफ से 50 करोड़ वैक्सीन खरीदने का एलान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन अमेरिकी वर्कर्स की तरफ से यूनाइटेड स्टेट्स में ही तैयार की जाएगी और जनवरी में वे इसकी शिपिंग भी शुरू कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब ये हुआ कि अगले साल जनवरी से लेकर सितंबर तक हम दुनिया को 80 करोड़ कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करेंगे.

अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि इस नई प्रतिबद्धता के साथ हम दुनिया को 110 करोड़ कोरोना वैक्सीन दान में देंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरफ से मैं यह दोहराता हूं कि विश्व को अमेरिका 110 करोड़ वैक्सीन डोज बिना किसी चार्ज के दान देने जा रहा है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल