Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिल्ली HC ने WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर की सुनवाई

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 18, 2021, 18:29 pm IST
Keywords: Whatsapp Trickes   Whatsapp   Whatsapp Privacy   Whatsapp Zone  
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली HC ने WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर की सुनवाई नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर वाट्सएप की नई पॉलिसी से किसी की निजता का हनन हो रहा है, तो सबसे आसान तरीका ये है कि वाट्सएप को डिलीट किया जा सकता है. इसके विकल्प के तौर पर ऐसी किसी दूसरी एप्लिकेशन को इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए यह माना जा सकता हो कि उसे निजता का हनन नहीं हो रहा.

दिल्ली हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी उस याचिका पर सुनवाई करते हुए की, जिसमें वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को यह कहते हुए चुनौती दी गई थी कि वाट्सएप की इस नई पॉलिसी से वाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों की निजता का हनन हो रहा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वाट्सएप पर उसकी निजता का उल्लंघन हो रहा है, तो वे वाट्सएप छोड़ कर किसी दूसरी एप्लिकेशन पर चले जाएं.
अन्य विज्ञान-तकनीक लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल