चंदौली : इंडिगो कार में लगी आग LIVE, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान 

अमिय पाण्डेय , Nov 17, 2020, 20:03 pm IST
Keywords: Indigo Car Burnt   GTR Bridge Mughalsaray   Car Accident   AAG   CAR ME LAGI AAG  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली : इंडिगो कार में लगी आग LIVE, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान  चंदौली: मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जीटीआर ब्रिज पर एक कार में आग लग जाने से सड़क पर अफरा तफरी मच गई।घटना के वक्त कार में केवल ड्राइवर मौजूद था। ड्राइवर में किसी प्रकार बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। बताया जाता है कि चंदौली की तरफ से एक कार आ रही थी।जैसे ही कार मानसरोवर तालाब की तरफ से पुल पर चढ़ी उसके इंजन से अचानक धुआं निकला और जब तक ड्राइवर गाड़ी रोकता तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो गई। इस हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन इस बीच कार बुरी राह जल चुकी थी।  

अन्य हादसा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल