चंदौली में 2 और व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव, एक ग्राम बरंगा तो! दूसरा बिसौरी गांव का रहने वाला व्यक्ति 

अमिय पाण्डेय , May 15, 2020, 18:02 pm IST
Keywords: Chandauli   Corona Positive Case   Corona India   Covid19   Corona Virus Chandauli   Chandauli 3 Positive Case   चन्दौली  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली में 2 और व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव, एक ग्राम बरंगा तो! दूसरा बिसौरी गांव का रहने वाला व्यक्ति  चन्दौली:खबर यूपी के चन्दौली से है जहा 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इस प्रकार जनपद चंदौली में कुल 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है चंदौली जिला  सुचना विभाग से जानकारी के मुताबिक  आज प्राप्त कोविड जांच रिर्पोट में 2 व्यक्तियों की रिर्पोट पाॅज़िटीव आई है।

मुम्बई महाराष्ट्र से आटो एवं स्कूटी द्वारा आये व्यक्तियों का जाॅच हेतु नमूना दिनांक 12 मई 2020 को लिया गया था। ये दोनों क्रमशः ग्राम बरंगा, ब्लाक/तहसील सकलडीहा व ग्राम बिसौरी, ब्लाक सदर चन्दौली के है। इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। वही हॉट स्पॉट की प्रक्रिया भी अधिकारियो द्वारा की जाएगी 
 
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल