जरूरतमंदों के लिये आगे आयी बंसन्त शिक्षा समिति ट्रस्ट, जरूरतमंदों राहगीरो को देगी अनाज

जरूरतमंदों के लिये आगे आयी बंसन्त शिक्षा समिति ट्रस्ट, जरूरतमंदों राहगीरो को देगी अनाज वाराणसी: कोविड-19 ने न सिर्फ लोगो को मानसिक रूप से परेशानी में डाल रखा है बल्कि आर्थिक रूप से भी लोग कमजोर हो गए है खासकर वह तबका जो मजदूरी और दिहाड़ी पर अपने परिवार का पेट पालते थे।उनके सामने खाने के लिये भी सोचना पड़ रहा है इन्ही जरुरतमंद लोगो को दुख को समझते हुये बंसन्त शिक्षा समिति ट्रस्ट के संचालक सुनील सिंह जरूरतमंदों को आटा, चावल,तेल,नमक,सब्जी का वितरण अपने ट्रस्ट के तरफ से करेंगे साथ ही जरूरतमंदों को जिस चीज़ की जरूरत पड़ेगी उनको वह सुविधा मुहैया कराएंगे।

जनता जनार्दन से बातचीत करते हुऐ बताया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये क्योंकि देश पर इस समय विप्पति आयी हुई है और हम इसके लिये आगे आये है।हम अपने ट्रस्ट की तरफ से मिर्ज़ापुर व चन्दौली के दर्जनों गांवों में जरूरत मंदों की लिस्ट तैयार कर उनतक अनाज खाद्यान्न पहुचाने का कार्य करेंगे।साथ ही उन्होंने एक बार फिर से अपील किया कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के लॉक डाउन की घोषणा का पालन करें। हाथों को साबुन से बार बार धोते रहे और अपने घरों से बेवजह बाहर न निकले।
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल