Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: बाल विकास विभाग को निर्देश लाल श्रेणी के बच्चों को हरा श्रेणी में उपचार कराकर लाया जाये

अमिय पाण्डेय , Feb 26, 2020, 7:51 am IST
Keywords: Icds   ICDS UP   ICDS   ICDS Chandauli   आंगनबाड़ी केंद्र   आंगनबाड़ी   बाल विकास विभाग  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: बाल विकास विभाग को निर्देश लाल श्रेणी के बच्चों को हरा श्रेणी में उपचार कराकर लाया जाये चंदौली: कमिश्नर वाराणसी ने बाल विकास विभाग चंदौली के निरीक्षण के दौरान यह आदेश दिया कि जनपद चंदौली में कुपोषित बच्चें एक भी न रहे इसके लिये मेहनत व दृढ़ संकल्प कार्य करें, लाल श्रेणी के बच्चो को एनआरसी चकिया में भर्ती कराये व इलाज कराकर लाल श्रेणी से हरा श्रेणी में लाया जाए.जिलाधिकारी ने भी अपने ट्वीटर Account पर इस बात की आदेश दिया है।यानी कुपोषण मुक्त जनपद को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर हैं यह इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है.इस मौके पर बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल