Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली में यीशु का दरबार हुआ जगमग, चर्चो में है रौनक

अमिय पाण्डेय , Dec 25, 2019, 11:23 am IST
Keywords: Chiismas Day   Uropian Colony   Mughalsaray News   UP News   क्रिसमस डे   मुग़लसराय की खबर  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली में यीशु का दरबार हुआ जगमग, चर्चो में है रौनक चंदौली: क्रिसमस डे यानी ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व आज हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.पर्व को लेकर मुग़लसराय के यूरोपियन कॉलोनी रोमन कैथोलिक चर्च पूरी तरह से सज़ा हुआ है.चर्च में झालर,झूमर,बल्ब से आकर्षक रूप से झांकिया सजाई गई है.वही रंग बिरंगी गुब्बारों से भी सजावट को देखने से लोगो का मन मोह लेगा.ईसाई समाज के लोगो को इस खास पर्व का सालों साल इंतेजार रहता है और वह अपने हिसाब से इस महान पर्व को एन्जॉय भी करते हैं.

चंदौली जनपदों की अगर बात करे तो यहां के बाजार भी सांता क्लॉज के कपड़ो से सजी हैं. आपको यहां के बाजारों में भी रौनक देखने को मिलेगी.वहीं बड़ा दिन पर पिकनिक मनाने वाले युवाओं भी इस दिन को काफी क्रेज़ करते.फिलहाल आप भी इस छुट्टी का आनंद लीजिये और प्रभु यीशु के दरबार से घूम कर आईए.

जनता जनार्दन
विशेष
अन्य संस्कृति लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल