चंदौली: अचानक पहुंचे मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने नौबतपुर में बच्चों को पढ़ाया गणित व विज्ञान

अमिय पाण्डेय , Dec 13, 2019, 16:28 pm IST
Keywords: Dm Chandauli   Commissioner Varanasi   IAS Deepak Agrawal   IAS Deepak   IAS Navneet Singh chahal   Basic Education   UP shikshak   डीएम चंदौली   मंडलायुक्त वाराणसी  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: अचानक पहुंचे मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने नौबतपुर में बच्चों को पढ़ाया गणित व विज्ञान चंदौली: चन्दौली जनपद के नौबतपुर गांव में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल जनचौपाल में शामिल हुए जहां उन्होंने गांव के विकास की जमीनी हकीकत से रुबरु भी हुये और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. करीब 1 बजे दोपहर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुँचे मंडलायुक्त ने वृद्धा पेंशन,आवास,शौचालय सहित विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी हासिल किया.

इस दौरान वह पूर्व माध्यमिक विधालय नौबतपुर में ही कक्षा 4 व 5 के बच्चों से गणित व विज्ञान के सवालों को भी ब्लैक बोर्ड पर हल कराया.इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल,एसपी चन्दौली हेमन्त कुटियाल, सीडीओ डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, बीएसए, सीएमओ एसडीएम मौजूद रहे.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल