Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही, डीएम हुये सख्त दिया कड़ा निर्देश

चंदौली में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही, डीएम हुये सख्त दिया कड़ा निर्देश
चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में धान की अवशेष फसल को न जलाने से संबंधित बैठक की। बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में पराली नहीं जलनी चाहिए।भड़काने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के अंदर भी पैनी नजर रखी जाए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक व लेखपाल सहित 6 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की.

 
थाना चकिया के अंतर्गरत ग्राम बैरी के अनिल सिंह पुत्र मूरत सिंह ,थाना कन्दवा के ग्राम जेवरियाबाद निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र जयबंद सिंह, थाना धानापुर के ग्राम नेकनामपुर के हरिकेश यादव पुत्र स्वर्गीय जयनाथ यादव, थाना अलीनगर के ग्राम कोरीगांव निवासी हरिहर सिंह पुत्र श्री नाथ सिंह के खिलाफ पराली जलाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर अर्थदंड लगाया गया। साथ ही सैयदराजा में बिना रीपर के हार्वेस्टर सीज किया गया और हार्वेस्टर मालिक को निर्देश देते हुए कहा कि हार्वेस्टर के साथ रीपर अवश्य लेकर चलें अन्यथा विभागीय कार्यवाही के साथ सीज कर दिया जाएगा. 
     
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव,समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कृषि उप निदेशक विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ला सहित समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल