Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बीजेपी ने 50-50 फॉर्मूले का वादा नहीं किया, मैं 5 साल के लिए CM बनूंगा: फडणवीस

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 29, 2019, 13:18 pm IST
Keywords: Maharastra Election   Assembly Election   BJP Election 2019   BJP India   विधानसभा चुनाव   महाराष्ट्र   शिवसेना   राज्य में विधानसभा   शिवसेना  
फ़ॉन्ट साइज :
बीजेपी ने 50-50 फॉर्मूले का वादा नहीं किया, मैं 5 साल के लिए CM बनूंगा: फडणवीस

मुंबई: महराष्ट्र में शिवसेना के दबाव के आगे बीजेपी झुकने के मूड में नहीं है. नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी ने आज शिवसेना से दो टूक कहा है कि कुछ भी कह लें अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने शिवसेना से कभी भी ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद के लिए वादा नहीं किया. उन्होंने कहा, ''मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा.''

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के दिन दावा किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में शाह ने वादा किया था कि विधानसभा में 50-50 के फॉर्मूले को लागू करेंगे. 50-50 के फॉर्मूले का मतलब है पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल बीजेपी का और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा.

शिवसेना का कहना है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को बीजेपी पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाए और फिर ढाई साल के लिए फडणवीस मुख्यमंत्री बनें.
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल