![]() |
चन्दौली: 2 मोटरसाइकिल चोर पहले ही जा चुके जेल, 4 की आज हुई गिरफ्तारी
अमिय पाण्डेय ,
Aug 18, 2019, 12:19 pm IST
Keywords: Byke Recoverd Chandauli Motorcycle Recoverd chandauli SP Hemant Kutiyal एसपी चन्दौली हेमन्त कुटियाल एसपी मोटरसाइकिल चोर
![]() चन्दौली: एसपी चन्दौली हेमन्त कुटियाल के मार्गदर्शन में स्वाट टीम और सीओ सदर के गठित टीम द्वारा आज 4 मोटरसाइकिल चोर पकड़े गए है तथा इनके पास से चोरी की कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही इनके साथी पकड़े गए थे.फिलहाल वह जेल में है पुलिस की तलाश इनके बाकी साथियों पर थीं.
चन्दौली पुलिस अधीक्षक की माने तो यह शातिर किस्म के अपराधी है जिनमे 2 मिर्ज़ापुर तथा 2 बिहार के रहने वाले है जिनपर 2 अभियुक्तों पर 10000-10000 का इनाम भी घोषित था यह इनामिया अपराधी की श्रेणी में आते है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|