सुदामा देवी महिला महाविद्यालय चन्दौली से उच्च शिक्षा के साथ ही बीएड-बीटीसी करना हुआ आसान

सुदामा देवी महिला महाविद्यालय चन्दौली से उच्च शिक्षा के साथ ही बीएड-बीटीसी करना हुआ आसान
चन्दौली: जनपद चन्दौली में इन दिनों उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में एक नये कालेज में सत्र 2019-2020 में प्रवेश प्रारंभ हो गया हैं जो खासकर बालिकाओं के लिए संचालित हुआ है जिसका नाम है सुदामा देवी महिला महाविद्यालय ये महिला कालेज चन्दौली जिले में ठीक कमलापति जिला अस्पताल के सामने हैं यहां आपको मिलेगा अनुभवी शिक्षकों के साथ एक अलग वातावरण Wifi युक्त कंप्यूटर हाल,लाइब्रेरी साथ ही गरीब बालिकाओं के लिए विशेष छूट कालेज प्रशासन लेकर आया हैं.
 
कालेज प्रशासन से बात करने पे ये जानकारी हासिल हुई कि उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी लोगों को भी जोड़ना है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के मकसद से भी इस कॉलेज को उन बालिकाओं को समर्पित करना हैं जो अपने सपने को साकार कर कुछ करना चाहती है कुछ बनना चाहती हैं.
 
इस कालेज की मुख्य विशेषताएं-क्यों सुदामा देवी महिला महाविद्यालय ही चन्दौली में बेहतर...
 
1-जनपद चन्दौली में एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान जो जिला मुख्यालय पे स्तिथ है.
 
2-यहां बीएड,डीएलएड बीटीसी,बीएससी,बीकॉम जैसी मूलभत सुविधा उपलब्ध हैं.
 
3-ट्रांसपोर्ट बस की सुविधा जिससे बालिकाओं को कॉलेज जाने में सुविधा होगी (वाराणसी,मुग़लसराय से चन्दौली कालेज व , नौबतपुर सैयदराजा सोगाई होते हुए चन्दौली कॉलेज) यानी आप किसी क्षेत्र में हो बस की सुविधा आपको संस्थान कॉलेज देंगी.
 
4-सुगम व शांत वातावरण हरा भरा वातावरण साथ ही अनुभवी अध्यापकों द्वारा पठन-पाठन की सम्पूर्ण व्यवस्था.
 
5-100% छात्रवृत्ति की सुविधा भी इस कॉलेज में उपलब्ध हैं।
 
आप कॉलेज से संबंधित जानकारी इस मोबाइल नंबर पे भी संपर्क कर सकते हैं.
 
मोबाइल:- 9415520005
             9453360005
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल