Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मायावती बोलीं: राजनीतिक लाभ के लिए पिछड़ी जाति में शामिल हुए मोदी

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 28, 2019, 10:35 am IST
Keywords: Mayawati Press Confrence   BSP Chif Mayawati Confrence   Mayawati Former CM   Mayawati Attacks Modi   मायावती   महागठबंधन   
फ़ॉन्ट साइज :
मायावती बोलीं: राजनीतिक लाभ के लिए पिछड़ी जाति में शामिल हुए मोदी

लखनऊ: चुनावी मौसम में बसपा प्रमुख मायावती ने जाति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मायावती कहा कि नरेंद्र मोदी पहले अगड़ी जाति में आते थे, लेकिन गुजरात में अपनी सरकार के चलते फिर उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिये और पिछड़ों का हक मारने के लिये अपनी अगड़ी जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल करवा लिया था. नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तरह जन्म से पिछड़े वर्ग के नहीं हैं.

मोदी का आरोप काफी शरारतपूर्ण और तथ्य से बिल्कुल परे- मायावती

मायावती ने कहा कि इससे तो हम यही मान कर चलेंगे कि अपनी नजरों में अपर कास्ट समाज को भी वह नीच समझने लगे हैं. मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी अभी भी दलित समाज को नीच मानकर चलती है. मोदी और उनकी पार्टी कभी भी दलितों और अतिपिछड़ों के कभी सच्चे हितैषी साबित नही हुये हैं. हैदराबाद का रोहित वेमुला कांड और ऊना कांड इसका खास उदाहरण है .

पिछड़ा कार्ड खेलने से मोदी को कोई राजनीतिक लाभ मिलने वाला नहीं- मायावती

मायावती ने कहा कि इस चुनाव में और आगे के भी चुनाव में खासकर कांग्रेस और बीजेपी के दलित और पिछड़ा कार्ड खेलने से भी इनको कोई राजनीतिक लाभ मिलने वाला नहीं है. हो सकता है आज इस संबंध में मेरे प्रेस वार्ता के बाद मोदी अपना यह पिछड़ा कार्ड खेलने की राजनीति खुद ही बंद कर दे. अब इनका 'जाति पात जपना और दलितों और पिछड़ों का वोट हड़पना बिल्कुल भी चलने वाला नहीं है.'

मायावती ने कहा, 'बीजेपी ने अपने पांच सालों के कार्यकाल में अपने चुनावी फायदों का जमीनी हकीकत में लगभग एक चौथाई हिस्सा भी कार्य पूरा नही किया है. जिसकी वजह से खासकर उत्तर प्रदेश में अभी तक जो तीन चरण के चुनाव हो चुके है, उसमें यह पार्टी इस बार बहुत पीछे रह जायेगी. शेष बचे चरणों में भी इस पार्टी का यही बुरा हाल होने वाला है . जिसको लेकर यह पार्टी बहुत मुश्किल में है. यह बात बीजेपी भी जानती है.'

महागठबंधन को जीत से कोई रोक नहीं सकता- मायावती

मायावती ने दावा किया है कि पहले तीन चरणों के रूझान के आधार पर यूपी में सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन को जीत से कोई रोक नहीं सकता और बीजेपी बुरी तरह से हार रही है.  अभी तक हुये तीन चरणों में गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है और चौथा चरण भी गठबंधन का अच्छा रहेगा. पूरे देश की जनता सजग हो चुकी है. अब वो वोट देने से पहले ये सोच रही है कि पांच वर्ष में क्या वादे पूरे हुए, जो किये गए थे.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल