Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पड़ाव सुजाबाद क्षेत्र में 3 दिनों से पानी न मिलने से जनता में आक्रोश

पड़ाव सुजाबाद क्षेत्र में 3 दिनों से पानी न मिलने से जनता में आक्रोश चन्दौली: पड़ाव सुजाबाद रोड पर पानी टंकी के बगल में  लगा हुआ ट्रांसफार्मर  के खंभे के नीचे बीएसएनल तार ले जाने  के लिए मशीन द्वारा गड्ढा किया जा रहा था उसी दौरान ट्रांसफार्मर का खंभा झुक गया जिससे पानी टंकी सुजाबाद जल निगम फिटर अपना मशीन चालू नहीं कर जनता को पानी देने से किया इनकार जब जनता ने हल्ला गुल्ला किया व धरना प्रदर्शन का माहौल बनाया तो फिटर सुजाबाद ने कहा की कई दिनों से हम लोग अपने जेई बिबेक कुमार जी को एइ बलवंत जी को अवगत कराया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिला अगर हम लोग अपने मर्जी से मशीन चालू कर देते हैं और अगर खंभा किसी कारण बस गिर जाता है तो जान-माल की क्षति होगी तो उसका जिम्मेदार  कौन होगा?.

जब हमारे ऊंचे अधिकारी हमको फोन करके या आकर के नहीं कह देते की मशीन सप्लाई चालू कर दीजिए तब तक हम नहीं चालू करेंगे चाहे जनता हमें बंदी या अपने कस्टडी में लेना चाहता है तो हम तैयार हैं जब जनता ने फिटर का बात सुनकर चौराहे पर पहुंचा जहां चक्का जाम करने का  माहौल बनाने लगे तभी जलीलपुर चौकी प्रभारी बिपिन सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया व जेई से संपर्क कर तत्काल 1 घंटे के लिए सप्लाई चालू करवाए इसी बात पर ग्रामीणों ने घर वापस लौट गए.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल