चहनियां माँ खण्डवारी कालेज में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ

चहनियां माँ खण्डवारी कालेज में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ चंदौली: माँ खण्डवारी पीजी कालेज चहनियां केंद्र कोड S-1241 उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन प्रयागराज में सत्र जुलाई 18 के छात्र छात्राओं का डिप्लोमा इन योगा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा का तीन दिवसीय योगा प्रारम्भ विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष कुमार सिंह जी के द्वरा योग प्रशिक्षण का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यर्पण के साथ  प्रारम्भ हुआ योगा चार्य श्री राजीव कुमार यादव व योगाचार्य संतोष यादव जी के द्वरा आज सूक्ष्म व्यायाम का फिजिकल अभ्यास व इसके लाभ को बताया गया और आज प्रथम दिन प्राणायम के फिजिकल अभ्यास को कराया गया तथा इसके लाभ को बताया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि योग से हम मानसिक व शारीरिक बल को प्राप्त करते है किसी भी काम को बेहतर परिणाम के लिए हमे कन्सन्ट्रेट होने की आवश्यकता है जो हमे योग व ध्यान से प्राप्त होता है । योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाये करे योग रहे निरोग.आज योग प्रशिक्षक के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमे वो अपना कैरियर भी बना सकते है । इस अवसर पर डॉ देवी प्रसाद चौबे डॉ मंजुली सिंह उमेश विश्वकर्मा अवधेश कुमार मिश्रा धनंजय  उपाध्याय  संतोष सिंह अरुण विश्वकर्मा विजय यादव धर्मेंद्र यादव  प्रमुख लोग के साथ साथ शहीद हीरा सिंह गवर्मेंट डिग्री कालेज धानापुर,छत्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा चंदौली,श्री राधकृष्ण महिला महा विद्यालय चंदौली माँ खण्डवारी पी जी कालेज चहनियां आईसेक्ट कम्प्यूटर सकलडीहा केयोगा कोर्स के सभी छात्र छत्रा उपस्तिथ रहे.


अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल