Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

शेयर बाज़ार पर चीन विवाद बेअसर, निफ्टी 10,000

जनता जनार्दन डेस्क , Jul 25, 2017, 11:40 am IST
Keywords: Local Markets   Nifty   Sensex   निफ्टी   सेंसेक्स   शेयर बाज़ार  
फ़ॉन्ट साइज :
शेयर बाज़ार पर चीन विवाद बेअसर, निफ्टी 10,000 नई दिल्ली: इस साल 2017 में निफ्टी 22 फ़ीसदी की तेज़ी हासिल कर चुका है.भारतीय मीडिया में सिक्किम सीमा पर चीन के साथ विवाद की ख़बरों के बीच शेयर बाज़ारों में तेज़ी जारी है.निफ्टी ने 1996 में 1000 अंकों के आधार मूल्य के साथ अपना सफर शुरू किया था.

21 साल बाद निफ्टी 10,000 की मंजिल पर पहुँच चुका है. यानी 21 साल में निवेशकों की रकम 10 गुना हुई है.

विदेशी निवेशकों ने सिर्फ़ जुलाई महीने में ही भारतीय बाज़ारों में 500 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.

शेयर बाज़ार मोदी की जीत पर जश्न को तैयार

बाज़ार के जानकारों के मुताबिक जीएसटी लागू होने, अच्छा मॉनसून रहने और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर बाज़ारों में तेज़ी का माहौल है.

निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक पहुंचने में कुल 91 कारोबारी सत्र लगे.

एक साल के निचले स्तर से निफ्टी में 2,100 से ज्यादा अंकों की तेज़ी देखने को मिली है.

मंगलवार को निफ्टी 10,011 की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुँचा, इससे पहले इतिहास में निफ्टी कभी भी 10,000 के पार नहीं गया था.

निफ्टी के साथ सेंसेक्स भी नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32,374 के ऊपरी स्तर तक पहुँचा.
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल