![]() |
टेस्ट क्रिकेट के 140 साल: गूगल ने डूडल बनाकर किया याद
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 15, 2017, 11:20 am IST
Keywords: Today's Google Doodle Google Doodle First Test Cricket match First Test cricket match Melbourne Cricket Ground Australia vs England टेस्ट क्रिकेट 140 साल गूगल डूडल टेस्ट क्रिकेट के 140 साल
![]() खेल के लिए कोई समय सीमा नहीं रखी गयी थी, लेकिन मैच मात्र चार दिन में ही खत्म हो गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45 रनों से जीत लिया था. विश्व टेस्ट क्रिकेट के इस खास दिन को गूगल ने बेहद ही खास अंदाज में याद किया है. गूगल ने इस खास दिन को याद करते हुए डूडल तैयार किया है. अपने डूडल में गूगल ने बल्लेबाज को गेंद पर छक्का जड़ते हुए दिखाया है तो गेंद के पीछे खिलाडियों को कैच लेने के लिए भागते हुए दिखाया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड से मैच 45 रनों से जीत लिया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|