उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 61 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 61 प्रतिशत मतदान लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें पिछड़ा बुंदेलखंड भी शामिल है। कुल 1. 84 करोड़ मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक ने मत डाले. मतदान केन्द्रों के भीतर चूंकि लंबी कतारें थीं इसलिए आंकडा 63 प्रतिशत के पार भी जा सकता है.

कार्यालय के मुताबिक मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। महोबा में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के संघर्ष में फायरिंग हो गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये.

सपा प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू और बसपा प्रत्याशी अरिमर्दन सिंह के समर्थकों के वाहन आपस में टकरा गये, जिसके बाद झगड़ा बढ गया और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गयी.

घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

सुबह मतदान की गति धीमी थी लेकिन दिन चढने के साथ मतदाताओं की भीड बढती गयी। बुंदेलखंड के अलावा नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ समझे जाने वाले रायबरेली में भी आज ही मतदान हुआ।

प्रतापगढ, कौशाम्बी, चित्रकूट, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर और फतेहपुर में भी मतदान हुआ। इस दौरान राज्यों और जिलों से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया था। सुरक्षाबल लगातार गश्त कर रहे थे। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी थी।

रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया.

वर्ष 2012 में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी.

बसपा ने 15, कांग्रेस ने छह, भाजपा ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं. चौथे चरण में 84 हजार महिला और 1032 अन्य समेत एक करोड़ 84 लाख मतदाता हैं.

चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है. मतदान केन्द्रों की संख्या 12,492 है जबकि 19487 मतदेय स्थल बनाए गए.

इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है. सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं. सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है.

इस दौरान 1,84,82,166 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 84,50,039 है. थर्ड जेंडर की संख्या 1,034 है.

3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है.

  •     दोपहर बाद 3 बजे तक 50.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया
  •     दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
  •     उत्तर प्रदेश में 12 बजे तक 27 फीसदी मतदान हुआ
  •     उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 23.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया
  •     बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्धिकी ने बांदा में बूथ नं 84 पर अपना वोट डाला
  •     पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने इलाहाबाद में बूत नं 252 पर अपना वोट डाला
  •     फतेहपुर के खागा में विकास के मुद्दे पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया
  •     उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 10.23 फीसद मतदान हुआ
  •     उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद में अपना वोट डाला
  •     रायबरेली सदर से कांग्रेस उम्मीदवार अदिति सिंह ने अपना वोट डाला
  •     केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपूर में अपना वोट डाला
  •     जालौन में बूथ नं 481 पर ईवीएम मशीन में खराबी के चलते 8 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी.
  •     महोबा: सपा और बसपा समर्थकों में झड़प, सपा प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू के बेटे समेत 4 घायल
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल