Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अदालत ने सीबीआई एसपी को फटकारा

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 24, 2011, 11:46 am IST
Keywords: अदालत   सीबीआई   एसपी   फटकारा   CBI   SP   Court  
फ़ॉन्ट साइज :
अदालत ने सीबीआई एसपी को फटकारा

नई दिल्ली: भोपाल गैस त्रासदी के सिलसिले में यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वारेन एम एंडरसन के प्रत्यर्पण की याचिका का काम देख रहे सीबीआई के एक अधिकारी के ये कहने पर की अदालत का काम सिर्फ याचिका की पुष्टि करना है, अदालत ने सीबीआई के एक अधिकारी को फटकार लगाई है।

प्रत्यर्पण के लिये एजेंसी के आवेदन की सिर्फ पुष्टि करने के सीबीआई के एसपी वी. मुरुगसेन की बात से क्षुब्ध चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने कहा, ‘‘क्या आप कह रहे हैं कि मुझे सिर्फ इसे प्रमाणित करना है और न्याय का मुझे अधिकार नहीं है ?

’’ सीएमएम ने कहा, ‘‘अगर सीबीआई अदालत से ऐसा व्यवहार करती है तो मैं कुछ नहीं कह सकता ।’’ प्रत्यर्पण याचिका में देरी पर अदालत के सवाल पर सीबीआई के एसपी ने जब कहा कि अदालत को सिर्फ पुष्टि करनी है और बाकी मामला कूटनीतिक चैनलों से देखा जाएगा तब अदालत ने यह टिप्पणी की ।

अन्य देश लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल