Wednesday, 16 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

केवल 22 इंच का है दुनिया का सबसे छोटा आदमी

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 26, 2012, 19:11 pm IST
Keywords: Nepal   Chandra Bahadur Dangi   tshorter Man   Philippines   Junre Balaving   नेपाल   चंद्र बहादुर दांगी   सबसे छोटे कद के आदमी   फिलीपिंस   जुनरे बालाविंग  
फ़ॉन्ट साइज :
केवल 22 इंच का है दुनिया का सबसे छोटा आदमी नई दिल्ली: 72 साल की उम्र में आखिर नेपाल के चंद्र बहादुर दांगी बन ही गए विश्व के सबसे छोटे कद के आदमी। आज उन्होंने फिलीपिंस के जुनरे बालाविंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों के सामने हुए उनके कद की माप की गई तो सिर्फ 21.5 इंच निकली। पिछले रिकॉर्डधारी जुनरे बालाविंग 23.5 इंच के थे।

चंद्र बहादुर दांगी ने दावा किया था कि उनकी लंबाई 22 इंच है लेकिन माप में वह उससे भी कम निकले।

नेपाल के दांग जिले के रीमखोली गांव के निवासी चंद्र बहादुर का सपना था विश्व रिकॉर्ड बनाना, जो आज पूरा हो गया।

एफएनएफ डॉट कॉम की तरफ से चंद्र बहादुर दांगी को बधाई।
अन्य मिसाल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल