जिस्म 2 के लिए न्यूड होंगी सन्नी लियोन!

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 06, 2012, 12:53 pm IST
Keywords: sunny leone   jism 2   jism   nude   porn   mahesh bhatt   सन्नी लियोन   जिस्म 2   हॉट   जिस्म   न्यूड   पॉर्न   महेश भट्ट     
फ़ॉन्ट साइज :
जिस्म 2 के लिए न्यूड होंगी सन्नी लियोन!

मुंबई: आज हर कोई जानता है कि सन्नी लिओन एक पॉर्न स्टार हैं, और वह महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' में भी नजर आने वाली हैं लेकिन वो इस फिल्म के लिए न्यूड पोज नहीं देना चाहतीं। यानी फिल्म मिली नहीं की उनके भी नखरे शुरू हो गए।

जी हां सन्नी बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कपड़े उतारने को तैयार नहीं हैं। पिछले दिनों पूजा भट्ट ने 'जिस्म 2' को लेकर जो भी चर्चा की हैं उसका यही मतलब है कि फिल्म में न्यूडिटी होगी। अगर फिल्म का सच यही है और सन्नी भी सीन के लिए तैयार नहीं होती हैं तो वो फिल्म से बाहर भी हो सकती हैं।

पूजा भट्ट सन्नी के पॉर्न स्टार के स्टेटस को कैश कराना चाहती हैं और यही एक मात्र वजह है कि भट्ट कैम्प ने सन्नी को अपनी फिल्म के लिए चुना।

इनता ही नहीं फिल्म का फर्स्ट लुक भी लॉच हो चुका है और इसके पोस्टर्स ने पहले ही धमाल मचा दिया है।

इसमें न्यूड फोटो शूट दिखाया गया है जिसमें एक मॉडल ट्रांसपैरंट शीट के नीचे लेटी है।

महेश और पूजा भट्ट सन्नी से इस सीन के बारे में भी डिस्कस कर चुके हैं। लेकिन अब तक सन्नी ने फिल्म साइन नहीं की है।

महेश कहते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट तैयार है और सनी व पूजा में इसे लेकर बात चल रही है।

वैसे भी भट्ट कैंप पोस्टर के मामले में काफी फेमस हैं। इससे पहले भी 'जिस्म' फिल्म की हिरोइन बिपाशा बसु के पोस्टर में उनकी लेग्स को शहद में दिखाया गया था।

अब इस फिल्म में सन्नी को कैश कराना है तो सोचिए आगे जारी किये जाने वाले पोस्टर्स के साथ फिल्म कितनी हॉट होगी।

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल