Wednesday, 16 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कुत्ते के साथ सेक्स पर 10 साल की सजा

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 25, 2011, 13:00 pm IST
Keywords: California   Dogs   Sexual Abuse   Sex offender   कैलिफोर्निया   कुत्ते   यौन दुर्व्यवहार   सेक्स अपराधी  
फ़ॉन्ट साइज :
कुत्ते के साथ सेक्स पर 10 साल की सजा लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को एक कुत्ते का दम घोटने और उसके साथ यौन  दुर्व्यवहार ककरने पर 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है और उसे अब सेक्स अपराधी घोषित करने के लिये कहा गया है।

साक्रमेंटों के अभियोजकों ने बताया कि व्हील चेयर पर बैठने वाले राबर्ट एडवर्ड डी शिल्ड को आठ महीने के कुत्ते के खिलाफ अपराध के लिये पिछले महीने दोषी पाया था । यह कुत्ता दक्षिणी साक्रमेंटो के एक परिवार के साथ रहता था जहां शिल्ड घर के एक हिस्से में किराये पर रहता था ।

मार्च महीने में मालिकों ने पाया कि डी शिल्ड के साथ कुत्ता लगभग निर्जीव हो गया है और दर्द से कराह रहा है तथा सदमे की हालत में गैरेज में है । कुत्ते का तुरंत इलाज कराया गया जिससे उसकी जान बच गई।
अन्य विधि एवं न्याय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल