Monday, 01 September 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

टाटा मोटर्स ने उतारी नई लक्जरी बस

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 21, 2011, 16:20 pm IST
Keywords: Tata Motors   luxury Intracity Bus   Tata Divo   launch   टाटा मोटर्स   लग्जरी इंट्रासिटी बस   टाटा डिवो   लॉन्च  
फ़ॉन्ट साइज :
टाटा मोटर्स ने उतारी नई लक्जरी बस

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हिकल कंपनी टाटा मोटर्स ने लग्जरी इंट्रासिटी बस सेगमेंट में अपनी बस, टाटा डिवो लॉन्च की है।

टाटा डिवो को टाटा मोटर्स की स्पैनिश कंपनी हिस्पानो ने डिजाइन किया है।

टाटा डिवो में यात्रियों की सुविधा के लिए बस में फ्रीज, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के अलावा स्पेस का खास ध्यान रखा गया है।

दिल्ली में टाटा डिवो की शोरूम कीमत 66 लाख रुपये है।

इसके अलावा कंपनी ने सिटी बस की जरूरत को ध्यान में रखकर एक मिनी बस स्टारबस अल्ट्रा भी लॉन्च की है।

जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है। साथ ही यह बस ईंधन खपत के मामले में भी ये काफी किफायती है।

कंपनी का कहना है सालाना 3 हजार बस की बिक्री वाले इस सेगमेंट में उसे 50 फीसदी हिस्सेदारी की उम्मीद है।
 
 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल