![]() |
पोर्न स्टार का मतलब वैश्या नहीं होता : सनी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 20, 2011, 16:31 pm IST
Keywords: Porn Star Sunny Leon Big Boss Reality show Courtesan Adult film पोर्न स्टार सनी लियॉन बिग बॉस रियलिटी शो वैश्या एडल्ट फिल्म
![]() तो हम आपको बता दें कि लियॉन को लोग कातिल हसीना कहते हैं क्योंकि उनकी अदाएं वाकई जानलेवा होती है जिसके आगे हर कोई नतमस्तक हो जाता है। मात्र 30 साल की पॉर्न स्टार सनी लियॉन के बचपन का नाम करेन है और वो मूल रूप से मल्होत्रा परिवार से संबधित है। इनका बचपन कनाडा में बिता है। इनके मम्मी-पापा भारतीय मूल के हैं। लेकिन उन्हें सनसेशनल पोर्न स्टार कहा जाता है। लेकिन लियॉन ने कहा है कि अक्सर लोग यह समझ लेते हैं कि पोर्न स्टार और जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों में कोई अंतर नहीं होता लेकिन मैं बता दूं कि दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। एक वैश्या और एक अदाकारा में कोई तालमेल नहीं है। एडल्ट फिल्मों से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली करेन ने खासी सफलता 2008 से प्राप्त की। इससे पहले वो फिल्मो लेस्बियन रोल्स करती थीं लेकिन वो अब हर तरह की पोर्न फिल्में करती है, जिसे करने में उन्हें खासा मजा आता है। बिग बॉस से पहले भी लियॉन ने कई रियलिटी शो किये हैं जिसमें शो की टीआरपी को बुलंदी पर पहुंचा दिया। यही सोचकर बिग बॉस में इनकी एंट्री हो रही है। देखना दिलचस्प होगा कि लियॉन के आने के बाद शो कहां पहुंचता है, अर्श पर या फर्श पर। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|