Saturday, 02 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चीन ने किया संचार उपग्रह का प्रक्षेपन

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 19, 2011, 15:54 pm IST
Keywords: Beijing   China   communications satellite   launched    बीजिंग   चीन    संचार उपग्रह   प्रक्षेपण  
फ़ॉन्ट साइज :
चीन ने किया संचार उपग्रह का प्रक्षेपन बीजिंग : चीन ने नये संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है। यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाले ध्वनि संचार और डाटा सम्प्रेषण सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार झाओजिंग-1ए संचार उपग्रह चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के सिशांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लांग मार्च-3बी रॉकेट द्वारा उपग्रह को देर रात 12.00 बजे छोड़ा गया और वह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया।

झाओजिंग-1ए उपग्रह का निर्माण 'चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी' की संस्था 'चीन एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी' द्वारा किया गया है।

लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का यह 146वां प्रक्षेपण था।
अन्य विज्ञान-तकनीक लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल