Tuesday, 02 December 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Cyclone Ditwah के कारण तमिलनाडु-पुडुचेरी में रेड अलर्ट

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 30, 2025, 12:41 pm IST
Keywords: Cyclone Ditwah   तमिलनाडु   पुडुचेरी में रेड अलर्ट   दक्षिण भारत   
फ़ॉन्ट साइज :
Cyclone Ditwah के कारण तमिलनाडु-पुडुचेरी में रेड अलर्ट

दक्षिण भारत इन दिनों प्रकृति की एक भीषण चुनौती से गुजर रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात ‘डिटवा’ अपनी ताकत बढ़ाते हुए तटीय इलाकों पर गहरा असर डाल रहा है.

लगातार हो रही भारी बारिश, तेज़ हवाओं और समुद्र में उठती ऊंची लहरों ने कई राज्यों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु और पुडुचेरी में दिख रहा है, जहां हवाई सेवाओं से लेकर प्रशासनिक तंत्र तक हर स्तर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

उड़ानों का संचालन ठप, चेन्नई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी

चक्रवात की मार सबसे पहले हवाई सेवाओं पर पड़ी है. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार और रविवार दोनों दिन उड़ानों का संचालन बुरी तरह बाधित हुआ. शनिवार को 36 उड़ानों को रद्द किया गया, जबकि रविवार को 47 उड़ानों की रद्दीकरण सूची जारी हुई, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं. एयर इंडिया समेत कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और चेतावनी दी है कि दक्षिण भारत के कई शहरों में उड़ानों पर खराब मौसम का गहरा असर पड़ सकता है.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में रेड अलर्ट का ऐलान

चक्रवात तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है, जिसके मद्देनज़र पुडुचेरी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने सभी विभागों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. लोगों से कहा गया है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

समुद्र में उथल-पुथल, मछुआरों पर सख्त पाबंदी

समुद्र की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. मत्स्य विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से पूरी तरह मना कर दिया है. राहत व बचाव कार्यों के लिए अरक्कोणम से 60 सदस्यों की विशेष टीम पुडुचेरी भेजी गई है. तूफान की ताकत का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पुडुचेरी में एक पुल भी तेज हवाओं और उफान के कारण ढह गया.

श्रीलंका में भारी तबाही, 153 की मौत

डिटवा का सबसे विनाशकारी असर फिलहाल श्रीलंका में देखने को मिला है, जहां मृतकों की संख्या बढ़कर 153 हो चुकी है. भूस्खलन, बाढ़ और तेज हवाओं ने कई इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसी बीच भारत ने मानवीय आधार पर श्रीलंका की मदद करते हुए HADR मिशन के तहत आपूर्ति भेजनी शुरू कर दी है. INS विक्रांत और INS उदयगिरि को राहत सामग्रियों के साथ रवाना किया गया है, जिनमें 4.5 टन सूखा राशन, 2 टन ताज़ा भोजन और कई आवश्यक सामग्री शामिल है.

भारत की सहायता पर श्रीलंका की सराहना

श्रीलंका के पूर्व विदेश और वित्त मंत्री अली साबरी ने भारत की त्वरित मदद की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत हमेशा मुश्किल वक़्त में साथ देने वाला “महान पड़ोसी” रहा है और इस संकट में भी उसने अपनी मित्रता निभाई है.

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अंधेरा और दहशत

तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के वेदारण्यम तट के पास चक्रवात इस वक्त सबसे अधिक सक्रिय है. कोडियाकराई समुद्र तट पर तेज हवाओं के चलते पूरा क्षेत्र अंधेरे में तब्दील हो गया है. लगातार हो रही बारिश ने हालात और गंभीर कर दिए हैं. प्रशासन तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश कर रहा है और बिजली, स्वास्थ्य एवं संचार जैसी आवश्यक सेवाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

अन्य आपदा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल