Whatsapp पर आया शादी का कार्ड, क्लिक करते ही खाते से उड़ गए दो लाख

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 23, 2025, 16:47 pm IST
Keywords: whatsapp   whatsapp news   breaking news   शादी का कार्ड  
फ़ॉन्ट साइज :
Whatsapp पर आया शादी का कार्ड, क्लिक करते ही खाते से उड़ गए दो लाख

महाराष्ट्र के हिंगोली से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसने लोगों की डिजिटल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक सरकारी कर्मचारी को व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजा गया, जो दिखने में तो बिलकुल सामान्य था, लेकिन उस कार्ड के क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से करीब 2 लाख रुपये गायब हो गए. आइए जानते हैं इस घटना की पूरी कहानी.

शादी का निमंत्रण बना जाल

पीड़ित को एक अंजान नंबर से शादी में आने का निमंत्रण व्हाट्सएप पर मिला. संदेश में लिखा था, “आपका स्वागत है, शादी में जरूर आइए. प्यार ही वो चाबी है जो खुशियों के दरवाजे खोलती है.” इस संदेश के साथ एक पीडीएफ फाइल भी भेजी गई, जो देखने में शादी का कार्ड लग रही थी. लेकिन ये कार्ड कोई आम कार्ड नहीं था.

पीडीएफ नहीं, था खतरनाक APK फाइल

दरअसल, उस पीडीएफ के रूप में भेजी गई फाइल एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK) फाइल थी. जैसे ही पीड़ित ने फाइल पर क्लिक किया, यह फाइल उसके मोबाइल में इंस्टॉल हो गई और साइबर ठगों को फोन के अंदर मौजूद संवेदनशील डेटा तक पहुंच मिल गई. इसके बाद उन्होंने पीड़ित के खाते से 1,90,000 रुपये चुरा लिए.

साइबर ठगी पर पुलिस की कार्रवाई

इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंगोली पुलिस और साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला पिछले साल भी सामने आया था, जब कई लोगों ने इसी तरीके से अपने पैसे गंवाए थे. 

अन्य घटनाएं लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल