![]() |
बिग बॉस 19 में होगा AI का धमाकेदार डेब्यू, इंसानों के बीच एंट्री करेगी रोबोट कंटेस्टेंट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 03, 2025, 14:22 pm IST
Keywords: बिग बॉस हबूबू इंटरएक्टिव इंटेलिजेंस भावनात्मक क्षणों
![]() टीवी रियलिटी शोज़ में दर्शकों ने अब तक बहुत कुछ देखा है—ड्रामा, इमोशंस, रिश्ते, और विवाद—but अब बिग बॉस 19 में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जिसे देखना सिर्फ दिलचस्प नहीं, बल्कि चौंकाने वाला होगा. इस बार शो में किसी सेलेब्रिटी या कंट्रोवर्शियल फेस की नहीं, बल्कि एक AI रोबोट कंटेस्टेंट की एंट्री की चर्चा हो रही है. इस अनोखी कंटेस्टेंट का नाम है Habubu (हबूबू), जो पहले से ही सोशल मीडिया पर सनसनी बन चुकी है. कौन है हबूबू हबूबू कोई साधारण डॉल नहीं, बल्कि एक उन्नत एआई-संचालित रोबोटिक डिवाइस है जिसे यूएई में डिजाइन और डेवलप किया गया है. उसके चेहरे के हावभाव, बात करने का तरीका, और इमोशनल रिस्पॉन्स सिस्टम इतने रियल हैं कि पहली नजर में वह किसी इंसान से कम नहीं लगती. हबूबू हिंदी सहित सात भाषाओं में बातचीत कर सकती है. इस टेक्नोलॉजिकल चमत्कार को International Federation for Cultural Management (IFCM) द्वारा तैयार किया गया है. यही संस्था पहले अब्दु रोज़िक जैसे चर्चित कंटेस्टेंट को भी मैनेज कर चुकी है. क्यों खास है हबूबू इंटरएक्टिव इंटेलिजेंस: हबूबू इंसानी इमोशंस को समझकर जवाब देती है, जिससे वह घर के माहौल में नेचुरली घुल-मिल सकती है. संस्कृतिक छवि: उसका पहनावा और लुक अरब परंपराओं को दर्शाता है, जो उसे अन्य कंटेस्टेंट्स से अलग बनाता है. सामाजिक समझदारी: वह अपने व्यवहार को सामाजिक माहौल के अनुसार एडजस्ट करने में सक्षम है, जिससे वह घर के रिश्तों, तकरार और भावनात्मक क्षणों में भाग ले सकती है. क्या होगी बिग बॉस हाउस में एंट्री? हालांकि कलर्स टीवी या बिग बॉस के मेकर्स ने अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन इंडिया फोरम्स और अन्य टेलीविजन पोर्टल्स के मुताबिक, 17 प्रतिभागियों की लिस्ट में हबूबू का नाम जोड़ा गया है. खबर यह भी है कि बिग बॉस हाउस के लिए हबूबू को विशेष रूप से री-प्रोग्राम किया जाएगा ताकि उसका रोल और भी दिलचस्प और भागीदारी से भरपूर हो. सोशल मीडिया पर मचा है बवाल हबूबू की संभावित एंट्री की खबर से ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #HabubuInBB19 जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. कुछ दर्शक इसे शो के लिए फ्यूचरिस्टिक स्टेप मान रहे हैं, जबकि कुछ यूज़र्स इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या रोबोट को इंसानी इमोशंस की सच्ची समझ हो सकती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|