![]() |
एलआईसी ने IRCTC में बढ़ाया स्टेक
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 13, 2024, 17:15 pm IST
Keywords: LIC Buys IRCTC Share भारतीय जीवन बीमा निगम भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी
![]() इंश्योरेंस कंपनी ने कहा, ‘एलआईसी (LIC) ने आईआरसीटीसी के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी को 5,82,22,948 शेयर (7.28 प्रतिशत) से बढ़ाकर 7,43,79,924 शेयर (9.29 प्रतिशत) कर दिया है.’ इस तरह एलआईसी ने आईआरसीटीसी के 16,156,976 शेयर की खरीदारी की है. एलआईसी ने कहा कि उसने रेलवे की एक छोटी सरकारी कंपनी (मिनी रत्न) में अपनी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से 11 सितंबर, 2024 के बीच 2.02% बढ़ा ली है. यह हिस्सेदारी उसने खुले बाजार से शेयर खरीदकर बढ़ाई है. आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.4 प्रतिशत की है. इसके अलावा पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.60 प्रतिशत की है. कंपनी के प्रमोटर में प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के पास 62.4 प्रतिशत शेयर यानी कुल 49,91,72,170 शेयर हैं. आपको बता दें आईआरसीटी एक मिनीरत्न कंपनी है. कंपनी के पास देशभर में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग, खानपान की सर्विस को मैनेज करने का अधिकार है. भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) का शेयर एक दिन पहले बीएसई में 18.35 रुपये (1.81%) बढ़कर 1,031.45 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 597.65 रुपये और हाई लेवल 1,221.50 रुपये है. इसके साथ ही एलआईसी का मार्केट कैप 6,52,391 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा आईआरसीटीसी के शेयर में भी तेजी देखी गई और यह करीब एक प्रतिशत चढ़कर 931 रुपये पर पहुंच गया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|