आखिरकार होश में आया अमेरिका!
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 04, 2024, 11:07 am IST
Keywords: Israel-US Relations अमेरिकी उपराष्ट्रपति Kamala Harris Israel-Hamas War अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में 'मानवीय तबाही' को कम करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाने पर इजरायल को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है. उन्होंने कहा, 'गाजा में तबाही के विशाल पैमाने को देखते हुए, कम से कम अगले छह हफ्तों के लिए तत्काल युद्धविराम होना चाहिए.' बता दें संघर्ष विराम समझौते पर पिछले कुछ हफ्तों से बातचीत चल रही है. सेल्मा, अलबामा में एक भाषण के दौरान, हैरिस ने कहा, 'गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं. हालात अमानवीय हैं और हमारी सामान्य मानवता हमें कार्रवाई करने के लिए मजबूर करती है.' इजरायली सरकार को मदद को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए. इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा. हैरिस ने कहा, 'हमास का दावा है कि वह युद्धविराम चाहता है. खैर, मेज पर एक समझौता है. और जैसा कि हमने कहा है, हमास को उस समझौते पर सहमत होने की जरूरत है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|