मोरान के छात्र दिपु बोरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

राजु मिश्रा , Nov 14, 2017, 17:35 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
मोरान के छात्र दिपु बोरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड मोरानहाट: मोरान के छात्र दिपु बोरा ने दो राष्ट्रीय सम्मान पाने के बाद इस बार विश्व रिकॉर्ड हाशिल कर सफलता के झंडे गाड़ दिए,जिससे मोरान क्षेत्र में खुसी की लहर है दिपु ने 14 जुन को खोवांग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5346 वर्गफुट (80 फुट लंबा तथा 66 फुट चौड़ा) का चित्र पेंटिंग कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकार्ड हाशिल करने में सफलता पाई थी.

मोरान कालेज से स्नातक डिग्री हाशिल कर चुके दिपु बोरा को इसबार 12 नवम्बर को दिल्ली में वर्ल्ड रिकॉर्ड युनियन वर्ल्ड किंग्स एडिटोरियल में वर्ल्ड किंग्स टाप रिकॉर्ड 2018 का सम्मान हाशिल हुवा है वहां दिपु को इस सम्मान के साथ मानपत्र, मेडल आदि प्रदान किया गया.

खोवांग चाराली निवासी कमल बोरा के पुत्र दिपु का एक ही सपना है कि वह इस पेंटिंग को प्रधानमंत्री मोदी को स्वयं अपने हाथों से उन्हें भेट स्वरूप प्रदान कर सके, दिपु की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लगता है कि उसका प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सपना जल्द ही साकार हो जाएगा बहरहाल दिपु की इस उपलब्धि पर न सिर्फ मोरान, खोवांग अपितु पुरा प्रदेश गौरवान्वित है.बताते चले कि दिपु ने प्रधानमंत्री मोदी की अलग अलग मुद्राओं में सौ और तस्वीरें भी बनाई है ।
अन्य चर्चा में लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल