![]() |
नौसेना कमांडरों का सम्मेलन 2 से 5 मई के बीच दिल्ली में
जनता जनार्दन रक्षा संवाददाता ,
Apr 30, 2017, 15:48 pm IST
Keywords: Naval Commanders' Conference Chief of the Naval Staff Naval Commanders Commanders-in-Chief Indian Navy Indian Naval Chief नौसेना कमांडरों का सम्मेलन नौसेना अध्यक्ष नौसेना कमांडर कमांडर इन चीफ भारतीय नौसेना
![]() माननीय रक्षा मंत्री सम्मेलन के उद्घाटन के दिन नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे और उनसे वार्ता करेंगे। यह सम्मेलन नौसेना के शीर्ष अधिकारियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के बीच एक संस्थागत संवाद का मंच उपलब्ध कराएगा। इसमें सेना अध्यक्ष और नौसेना अध्यक्ष के साथ भी विचार विमर्श होगा। नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और भारतीय नौसेना की सुदृढ़ प्रचालनगत क्षमता की योजनाओं पर विचार विमर्श/ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें युद्धक तैयारी और परिष्कृत रख-रखाव व्यवस्था में नौसेना की भूमिका और उसके कार्यक्रमों पर भी विचार होगा। कमांडर भविष्य में संयुक्त/एकीकृत ढांचे में नौसेना की भूमिका को समाभिरूप प्रदान करने पर भी विचार करेंगे। आतंकवादी धमकियों और प्रचलित सुरक्षा परिदृश्य के संदर्भ में यह सम्मेलन नौसैनिक परिसम्पत्तियों, ठिकानों और वायु केंद्रों के लिए सुरक्षा के उपायों की समीक्षा करेगा और रक्षा मामलों में स्वदेशीकरण और अधिक आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए ‘‘मेक इन इंडिया’’ कार्यक्रम को समर्थन देने पर जोर देगा। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|