चंदौली पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी 'यूपी 100' कार्यशाला में पहुंचीं

चंदौली पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी 'यूपी 100' कार्यशाला में पहुंचीं चंदौलीः नक्सल प्रभावित चंदौली में इनदिनों कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार की मह्त्त्वाकांक्षी परियोजना 'यूपी 100' का प्रशिक्षण चल रहा है.

यह प्रशिक्षण आईटीआई कालेज रेवसा में चल रहा है, जिसमें जनपद से चयनित अधिकारी, कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण करने आज चन्दौली की पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी भी पहुंचीं.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपिका तिवारी ने 'यूपी 100’ की कार्य-प्रणाली तथा विशेषताओं से उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को अवगत कराया तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने आये अधिकारियों/ कर्मचारियों को अच्छी वर्दी धारण करने, जनता के प्रति अपने आचरण को सही बनाये रखने एवं सहनशील बने रह कर जनता की मदद के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को पूर्ण लगन व तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा. साथ ही 'यूपी 100’ की उपयोगिता और उद्देश्य बताते हुए कहा कि राज्य के किसी भी कोने में शहर या फिर देहात में, रात या दिन में, कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में 100 डायल कर सकता है.

किसी के भी 100 डायल करते ही पुलिस शहर में 15 मिनट और गांव में 20 मिनट में पीड़ित के पास पहुंच जायेगी. उनका कहना था कि 'यूपी 100' परियोजना में दुनिया की सबसे उच्च और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है.

यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत आपातकालीन सेवा है, जो पूरे प्रदेश के 75 जिलों से जुड़ी है. इस मौके पर उन्होंने 'यूपी 100' के लागू होने पर जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराया.

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रमोद यादव, क्षेत्राधिकारी चकिया श्री नृपेन्द्र वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक शिव नरायण यादव व काफी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल