महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथिः राजघाट पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथिः राजघाट पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि नई दिल्‍ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शनिवार को राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अपर्ति की।

इस अवसर पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु समेत कई गणमान्य लोगों ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस दौरान राजघाट पर बापू के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' भी बज रहा था।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने ट्वीट करके बापू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत् शत् नमन।

साथ ही उन्होंने देशवासियों से सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए बलिदान होने वाली शख्सियतों को नमन करने की अपील की।
अन्य आदर्श लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल