![]() |
मेरा फोक्स सिर्फ जिस्म-2 पर: लियोन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 26, 2012, 14:38 pm IST
Keywords: Ragini Mms Part 2 Janzir Item Song Porn Star Sunny Leone Pooja Bhatt Jism -2 रागिनी एमएमस पार्ट-2 जंजीर आइटम सॉन्ग पॉर्न स्टार सनी लियोन पूजा भट्ट जिस्म-2
![]() सनी लियोन ने अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि मैं सिर्फ पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही हूं। और इस फिल्म के पूरा होने तक किसी भी फिल्म में मैं नहीं हूं। उन्होंने ट्वीटर पर अपने ट्वीट में कहा है कि जिस्म- 2 के पूरी दुनिया में रिलीज होने तक मैं इससे जुड़ी हुई हूं। लियोन ने यह भी साफ नहीं किया है कि वह रागिनी एमएमएस के सीक्वल में काम कर रही है या नहीं। या फिर जंजीर में उनका आइटम सॉन्ग है भी या नहीं। इस ट्वीट से सनी लियोन ने कुछ बताकर बहुत कुछ छुपा लिया है। छिपाया क्या है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|