वाराणसी और गोरखपुर को क्या मिला?

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 22, 2023, 22:56 pm IST
Keywords: Budget 2022   Parliament   India   Budget Survey   UP Budget   UP News   Lucknow   कानपुर मेट्रो रेल परियोजना  
फ़ॉन्ट साइज :
वाराणसी और गोरखपुर को क्या मिला?

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया. बजट 2023 की प्रस्तुति के दौरान राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 585 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.

वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में इसके लिए 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वाराणसी, गोरखपुर एवं अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.

अन्य व्यापार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल