आपने भी खुलवा रखा है खाता तो इस तरह चेक करें अपने अकाउंट का बैलेंस

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 21, 2023, 10:21 am IST
Keywords: Post Office Savings Accounts   Post Office Balance Check   CIF Number   बैलेंस ऑनलाइन   पोस्ट ऑफिस में अकाउंट  
फ़ॉन्ट साइज :
आपने भी खुलवा रखा है खाता तो इस तरह चेक करें अपने अकाउंट का बैलेंस

अगर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट (post office) है और आपको अपना बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आसानी से आप अपना बैलेंस (Post Office Balance Check) चेक कर सकते हैं. कई लोगों ने पोस्ट ऑफिस में निवेश किया है, लेकिन बाद में उन्हें नहीं पता होता है कि अपना बैलेंस कैसे चेक करें आप कई तरीकों से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें
आप अपना बैलेंस 3 तरीकों से चेक कर सकते हैं. आपके पास पोस्ट ऑफिस से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपका सीआईएफ नंबर (CIF Number) और जन्मतिथि इन सभी तरीकों से आप अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं.

ई-पासबुक फैसिलिटी
>> आप अपना बैलेंस ई-पासबुक फैसिलिटी से असानी से कर सकते है- 
>>  आपको पहले इसके लिंक पर https://posbseva.ippbonline.com/indiapost/signin जाना है.
>> अब यहां पर मोबइल नंबर और कैप्चा डालें. इसके बाद आप लॉग करें.
>> इसके बाद लिंक मोबइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें.
>> अब e-Passbook सलेक्ट करें और स्कीम टाइप सेलेक्ट करके अकाउंट नंबर एंटर करें.
>> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद वेरिफाई करें.
>> अब आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे - बैलेंस इंक्वायरी, मिनि स्टेटमेंट और फुल स्टेटमेंट आपको जो भी चेक करना हो आप कर सकते हैं.

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
इसके अलावा आप मैसेज के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले (Text msg) पर जाना है. फिर अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर्ड टाइप करके 7738062873 पर भेजें और आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैलेंस चेक करें-
आप अपना बैलेंस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं जैसे... इसके लिए आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा. आपको इसके लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, फिर मोबाइल बैंकिंग पर जाना है. इसके बाद आप अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स भरें और वेरिफाई करें. अब स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, आपको अपने खाते की डिटेल  दिखाई देगी.

अन्य व्यापार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल