Wednesday, 29 March 2023  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी आम बजट

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 31, 2023, 19:23 pm IST
Keywords: Budget 2023 Live   निर्मला सीतारमण    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण   Union Budget Live Updates   बजट  
फ़ॉन्ट साइज :
निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी, नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लिए आयकर के मोर्चे पर क्या होगा, मकान कर्ज को लेकर क्या राहत बढ़ेगी इस पर सभी की निगाहें होंगी.  वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी निर्मला सीतारमण द्वारा पेपरलेस रूप में पेश किया जाएगा. 2024 के अप्रैल या मई में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के साथ, बजट 2023 मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अंतिम पूर्ण बजट होगा. इस बजट को लेकर लोगों की सरकार से कई उम्मीदें हैं.

लोग सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि वह ट्रेन का किराया नहीं बढ़ाएगी. साथ ही, पिछले कुछ वर्षों में किराए में वृद्धि को नियंत्रित किया जाना चाहिए. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी कम होनी चाहिए. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर लगातार 5वीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. ये बजट बताएगा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार कहां से कमाई करेगी और कहां खर्च करेगी. इसके अलावा सरकार की ओर से अलग-अलग सेक्टर्स के लिए क्या-क्या ऐलान किए जाएंगे, इस पर भी लोगों की नजर रहेगी.

आज सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बजट से पहले सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में कटौती आई है. इस समय आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका है. कमजोर ग्लोबल संकेतों को बीच में देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड सस्ता हो गया है. आज सोने का भाव यहां पर 57,000 के नीचे फिसल गया है.

बजट से पहले शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.08 फीसदी यानी 49.49 अंक की तेजी के साथ 59,549.90 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 0.07 फीसदी यानी 13.20 अंकों की तेजी के साथ 17,662.15 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख