क्या लड़की के साथ रेप हुआ? पूछताछ में ये बोले आरोपी

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 01, 2023, 19:44 pm IST
Keywords: Crime News   Rape Convict Cuts Private Part   दिल्ली   स्कूटी सवार लड़की   सोशल मीडिया  
फ़ॉन्ट साइज :
क्या लड़की के साथ रेप हुआ? पूछताछ में ये बोले आरोपी

दिल्ली में नए साल के पहले दिन बर्बरता का मामला सामने आया है. सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी सवार लड़की को एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी और कई किलोमीटर तक उसे घसीटा. दिल दहला देने वाली इस घटना में लड़की की मौत हो गई. उसका शव घटनास्थल से कुछ दूर बिना कपड़ों के मिला. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और जांच जारी है. 

पुलिस ने रजिस्टर्ड कार नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ा. आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंदर कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि उनकी कार की लड़की की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी. लेकिन उनको यह मालूम नहीं था कि वह कई किलोमीटर तक उनकी कार के साथ घिसटती चली गई. डीसीपी ने लड़की के साथ यौन शोषण या रेप की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरें झूठी हैं. जो लोग ऐसी फेक न्यूज फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक, लड़की की स्कूटी का एक्सीडेंट सुल्तानपुरी इलाके में भाटी कॉम्प्लेक्स, कंझावाला रोड़ पर हुआ था. उसकी बॉडी कंझावला इलाके में मिली थी, जो करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर है. कंझावला रोहिणी डिस्ट्रिक्ट में पड़ता है. करीब सवा 2 बजे सुल्तानपुरी इलाके में स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद 3 बजकर 24 मिनट पर कंझावाला पुलिस स्टेशन में कॉल आया कि लड़की बलेनो गाड़ी में फंसी हुई रगड़ रही है. इसके बाद पुलिस ने करीब साढ़े 4 बजे तक 5 आरोपियों को पकड़ लिया था. लड़की की बॉडी करीब 2 घंटे तक रगड़ती रही.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि 1 जनवरी की सुबह 3.24 बजे एक बलेनो कार कुतुबगढ़ की ओर जा रही है. उसमें एक शव बंधा हुआ है, जो नीचे लटका हुआ है. कॉल करने वाले ने कार का नंबर भी बताया था. इसके बाद 4.11बजे कार को ट्रेस कर लिया गया. इस बीच पुलिस को एक पीसीआर कॉल भी मिली, जिसमें बताया गया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की का शव बिना कपड़ों के पड़ा है. इसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में एसएचओ को हादसे का शिकार हुई स्कूटी भी मिल गई. जांच में पता चला कि हादसे के बाद गाड़ी के साथ लड़की घसीटते हुए काफी दूर चली गई, जिस कारण उसके कपड़े फट गए. जानकारी के मुताबिक मृतका शादी में पार्ट टाइम जॉब करती है.वह रात में शादी समारोह में शामिल होने के बाद स्कूटी से घर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया.

अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल