![]() |
चंदौली: मॉं खण्डवारी पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं की भौगोलिक यात्रा सकुशल संपन्न
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 01, 2022, 17:19 pm IST
Keywords: चंदौली माँ खण्डवारी कालेज चहनियां खण्डवारी चहनियां MAA KHANDWAGI GROUP CHAHNIYA CHANDAULI Shree Tridandi Dev Hanumat Technicle Collage Yatra Jammu And Kashmir
![]() चंदौली: मां खण्डवारी पीजी कालेज के डीएलएड व बीएड के छात्र छात्राओं की शैक्षणिक भौगोलिक यात्रा में बच्चो ने दर्शन पूजन के साथ जंगलों में जटिल बृक्षों व जड़ी बूटियों की जानकारी ली । वही गुरुवार को बिद्यालय पहुचने पर प्रबंधक ने स्वागत किया ।
मॉं खण्डवारी पीजी कॉलेज चहनियां के डीएलएड,बीएड, के छात्र -छात्राओं की शैक्षणिक भौगोलिक यात्रा 24 नवम्बर को वाराणसी कैंट से शुरू होकर जम्मू कश्मीर पहुंची । जिसमें श्री वैष्णोदेवी मंदिर कटरा, श्री शिवखोड़ी गुफा रनसू, पटनीटॉप हिल्स ऊधमपुर, जम्मू सीटी घूमने के साथ ही जंगलों में जटिल बृक्षों व जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी लेकर बच्चो ने फाइल तैयार किया । यात्रा 1 दिसम्बर को वापस वाराणसी पहुंची । गुरुवार को महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह जी ने सभी का स्वागत करते हुए आशिर्वचन दिया । इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण कर जानकारी लेना चाहिए जिससे ये और मजबूत हो सके.
यात्रा में संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष सिंह कैलाशी, डायरेक्टर अवनीश सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत तिवारी,सन्तोष सिंह,सीमा सिंह, नितेश मिश्र,आशीष मिश्रा,महीप,अंकित,नरेंद्र,अभिषेक,राहुल, संगीता,डिंपल,अंजली,नेहा,रौशनी, स्नेहा,अनामिका,शिक्षा,शिवकुमार सिंह, बिपुल, अमन, जागृत, शिवम्, आशीष बरनवाल, अरूण विश्वकर्मा आदि लोग शामिल रहे. सभी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिवार को इस यात्रा के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|