![]() |
सत्येंद्र जैन के वीडियो पर केजरीवाल ने ली चुटकी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 29, 2022, 18:07 pm IST
Keywords: AAP To Contest UP Election UP Election 2022 Aam Aadami Party Delhi Covid 19 Meet Sanjay Singh MP AAP Delhi MCD election 2022
![]() दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की दुकान बंद हो गई है इसलिए ये लोग रोज एक पिक्चर रिलीज कर रहे हैं. रोज वीडियो रिलीज करते हैं. लेकिन इनकी फिल्में इतनी घटिया और बोरिंग है कि सुबह 9 बजे रिलीज होती है और 9 से 12 के शो के बाद इनकी कहानी खत्म हो जाती है. इनकी फिल्मों में न गाने हैं न डांस है. कुछ भी नहीं होता. इसलिए इनसे निवेदन है कि इन्हें अपने नेता का रिंकिया के पापा वाला डांस डाल देना चाहिए तो पिक्चर थोड़ी चल जाएगी. पिछले 4-5 दिन से तो इनकी फिल्में आ ही नहीं रही हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं अकेला प्रचार कर रहा हूं. चुनाव गाली पर नहीं काम के आधार पर होना चाहिए. दिल्ली की जनता ही दिल्ली की मालिक होगी. केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो हम एक स्कीम लॉन्च करेंगे जिसका नाम होगा 'जनता चलाएगी एमसीडी केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के हर नागरिक को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए मेंबर्स से अपील की कि वो घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे.' केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की 230 से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं बीजेपी के सीटों की संख्या 20 से कम हो जाएगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|