चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 18, 2022, 11:24 am IST
Keywords: Chandigarh University MMS   CM अरविंद केजरीवाल   Chandigarh University   वीडियो को वायरल   Arvind Kejriwal  
फ़ॉन्ट साइज :
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन जाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने कथित रूप से साथी छात्राओं के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करके शिमलाके एक युवक को भेज दिए और उस युवक ने सोशल मीडिया पर इन वीडियो को वायरल  कर दिया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी लड़के की तलाश जारी है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का MMS वायरल होने के मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी रिएक्शन सामने आया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.
अन्य दिल्ली, मेरा दिल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल