Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

महाराष्ट्र: CM उद्धव ने घटाई सचिन तेंडुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 25, 2019, 18:50 pm IST
Keywords: Uddhav Thackeray   Shiv Sena in Maharastra   Bharatiya Janata Party   CM Maharastra   Uddhav Thackeray Z Plus Security   उद्धव ठाकरे   भारत रत्न सचिन तेंडुलकर  
फ़ॉन्ट साइज :
महाराष्ट्र: CM उद्धव ने घटाई सचिन तेंडुलकर की सुरक्षा, आदित्य ठाकरे को  Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंडुलकर की सुरक्षा में बदलाव किया है. उद्धव ठाकरे सरकार ने सचिन की एक्स कैटेगरी की सुरक्षा घटाकर अब एस्कॉट कर दिया है. यानी उनके साथ अब चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहेगा. वहीं, सीएम उद्धव के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे को ‘Y+’ से 'Z' कैटगरी की सुरक्षा मिलेगी.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कुल 97 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा में बदलाव किया है.

 

सचिन तेंडुलकर



    • सचिन को अब 'एक्स' कैटेगरी सुरक्षा नहीं

    • सुरक्षा को 'एक्स' से कम किया गया

    • तेंडुलकर के साथ अब सिर्फ एस्कॉर्ट रहेगा

    • अब चौबीस घंटे साथ पुलिसकर्मी नहीं होंगे

आदित्य ठाकरे



    • आदित्य ठाकरे को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा
      पहले Y+ सुरक्षा मिली हुई थी
      शिवसेना के विधायक भी हैं आदित्य ठाकरे

और किस-किस की सुरक्षा में बदलाव?



    • उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को पहेल Z+ सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.

    • बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की Y श्रेणी अब हटा दी गई है.

    • वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को पहले Z सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उन्हें एस्कॉट के साथ Y श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.

  • समाजसेवी अन्ना हजारे को पहले Y श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल