Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चाचा नेहरू: सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस 

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 14, 2019, 12:40 pm IST
Keywords: Pt.Jawaharlal Neharu   Nehru   Chacha Neharu   Saiyadraja Kids Public School   सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल   चाचा नेहरू  
फ़ॉन्ट साइज :
चाचा नेहरू: सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस 
चन्दौली: सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू के जन्मोत्सव पर बाल दिवस का विधिवत आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, सर्वप्रथम चाचा नेहरू को याद करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया व उनके जीवन और ईमानदारी की किस्सा को विस्तार से बताया गया. साथ ही पूरे स्कूल में टॉप आने वाले 70 बच्चो को प्रथम,सेकंड व थर्ड के आधार पर गोल्ड,सिल्वर,व कांस्य पदक व प्रमाण पत्र दिया गया.साथ ही बच्चो ने स्टाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जिनमे मोमोज, चाट,फुल्की व अन्य व्यंजनों को बनाकर लोगों के बीच स्टाल रूप में परोसा.छोटे-छोटे बच्चो द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय रहा और अंत मे विद्यालय परिवार इनका धन्यवाद किया

बाल दिवस के इस मौके पर प्रबंधक सुशील शर्मा,प्रधानाचार्य अर्चना सोनी,प्रिंस तिवारी,शुभम,जितेंद्र,उपासना,विकास सिंह,तब्बसुम नाज़,फेराज इत्यादि लोग शामिल रहे.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल