भारतीय क्लब में निवेश कर सकते हैं मैनचेस्टर के मालिक शेख मनसोर

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 05, 2019, 13:36 pm IST
Keywords: EPL   Indian Primier League   इंग्लिश प्रीमियर लीग   मैनचेस्टर सिटी  
फ़ॉन्ट साइज :
भारतीय क्लब में निवेश कर सकते हैं मैनचेस्टर के मालिक शेख मनसोर

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप (CFG) ने इस साल के अंत तक भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश करने की योजना बनाई है. टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो ने यह जानकारी दी.

मैनचेस्टर सिटी के मालिक और अबु धाबी शाही परिवार के शेख मनसोर ने हाल में चीन के तीसरी डिविजन के क्लब सिचुआन ज्यून्यू को खरीदा था, जो उनका सातवां क्लब था. इससे पहले वह न्यूयॉर्क सिटी, मेलबर्न सिटी, जापान के योकोहामा एफ मरीनोज, एटलेटिको टार्क और गिरोना जैसे क्लबों को खरीद चुके हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्काइस्पोर्ट्स.कॉम ने सोरियानो के हवाले से कहा, ‘कुछ बाजारों और देशों में हमारी कुछ रुचि है जहां फुटबॉल को लेकर असली जुनून और मौके हैं, जैसे चीन, साथ ही भारत भी. इसलिए एशिया में और मौके हो सकते हैं.’

 

ईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के सीईओ ने कहा कि उनका क्लब पिछले दो साल से भारतीय बाजार में मौके की तलाश कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘इन सभी चीजों के बीच हमें धैर्य रखना होगा. हम लगभग दो साल से भारत में मौके तलाश रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि हम इस साल भारत में निवेश कर सकते हैं.’

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल