![]() |
फीफा वर्ल्ड कप मौजूदा चैंपियन जर्मनी ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर![]() कजान: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बुधवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ जब मौजूदा चैंपियन जर्मनी ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जर्मनी कजान स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान जर्मनी को कोरिया के खलाफ आखिरी पलों में मारे गए गोल के कारण 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ जर्मनी का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीतना का सपना भी टूट गया है। अपने दूसरे मैच में आखिरी मिनट में लाजवाब गोल करने वाली जर्मनी से कोरिया के खिलाफ भी कुछ करिश्मा करने की उम्मीद थी। लेकिन हुआ बिलकुल उल्टा। साल 2014 में माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर चौथी बार चैम्पियन बनने वाली जर्मन टीम ग्रुप-एफ में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक औसत टीम की तरह खेली और इसका खामियाजा उसे टूनार्मेंट से बाहर हो कर भुगतना पड़ा। इस विश्व कप में जर्मनी को दो मैचों में हार मिली जबकि एक मैच में जीत मिल सकी।
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|