![]() |
गजपुरीया श्रमिक प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक की अद्भुत बिदाई
राजु मिश्रा ,
Nov 26, 2017, 17:25 pm IST
Keywords: Assam Moran Moranhaat Assam state news Assam News मोरान असम असम समाचार असम मोरानहाट मोरान शहर
![]() गजपुरीया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुर्व अध्यक्ष रोबिन कुंवर के संचालन में आयोजित सभा में क्षेत्र के गणमान्य लोग तथा आसु डिब्रूगढ़ जिला समिति का प्रचार सचिव राहुल कुवंर, पत्रकार राजु मिश्रा, करुणा फुकन, संजय नाग, देबजीत गोगोई, दामोदर कालिंदी, विद्यालय की वर्तमान प्रधान शिक्षिका जयंती बरुवा आदि अतिथि के रुप में उपस्थित थे । विद्यालय परिचालना समिति के सौजन्य तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित बिदाई समारोह में सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे । इन्द्र चुतीया के संचालन में आयोजित अभिनंदन समारोह के पश्चात लोगों के प्यार और श्रद्धा देख भावुक जगन्नाथ बरुवा ने तहे दिल से सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं असम का सबसे सुखी व्यक्ति हुं, उन्होंने सभी शिक्षकों से बेहतर काम करने का आहवान किया । कृति शिक्षक तथा मानव सम्पद गढ़ने के आजीवन व्रती रहे श्री गोगोई 30 अक्टूबर को प्रधान शिक्षक पद से रिटायर हुए थे । |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|