![]() |
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: गूगल इंटरैक्टिव डूडल बना ले रहा क्रिकेट का मजा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 01, 2017, 8:16 am IST
Keywords: ICC Champions Trophy ICC Champions Cricket tournament Google Doodle ICC Google Doodle Cricket Googl Doodle आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 गूगल डूडल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी डूडल
![]() इस गेम में आपको स्नेल्स यानी घोंघो के खिलाफ मैच खेलना है. स्नेल्स का इस गेम में होना गूगल के इस दावे की ओर इशारा है कि यह गेम सबसे धीमे नेटवर्क पर भी आराम से चलेगा. गूगल डूडल पर क्लिक करते ही यह गेम खुल जाता है. इसके बाद आपको बैटिंग का मौका मिलता है और जल्द ही आप सिंगल-डबल के साथ-साथ छक्के-चौके भी लगाने लगेंगे. जैसा ही हमने पहले ही कहा अगर आपको काम करना है तो यह गेम शुरू न करें क्योंकि फिर इसे छोड़ना बड़ा मुश्किल हो जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 1 जून को मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में खेला जाएगा. यह मुकाबला ओवल के केनिंग्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेती हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत का ग्रुप बी में जगह मिली है. लीग स्टेज में सभी मैच खेलने के बाद टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. ![]() ग्रुप ए – इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका 1 जून : इंग्लैंड-बांग्लादेश (ओवल, दोपहर 3 बजे), 2 जून : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (बर्मिंघम, दोपहर 3 बजे), 3 जून : श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर 3 बजे), 4 जून : भारत-पाकिस्तान (एजबेस्टन, दोपहर 3 बजे), 5 जून : ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश (ओवल, शाम 6 बजे), 6 जून : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (कार्डिफ, दोपहर 3 बजे), 7 जून : पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, शाम 6 बजे), 8 जून : भारत-श्रीलंका (ओवल, दोपहर तीन बजे), 9 जून : न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे), 10 जून : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे), 11 जून : भारत-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर तीन बजे), 12 जून : श्रीलंका-पाकिस्तान (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे), 14 जून : पहला सेमीफाइनल (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे), 15 जून : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे), 18 जून : फाइनल (ओवल, दोपहर तीन बजे) |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|